-
Sambit Patra Office Photos: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक बार अपने ऑफिस के अंदर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए की कुछ तस्वीरें साझा की थीं। संबित पात्रा की इन तस्वीरों पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था। आइए देखें अंदर से कैसा है बीजेपी प्रवक्ता के ऑफिस का नजारा:
-
संबित पात्रा के ऑफिस में बुक शेल्फ पर सिर्फ उतनी ही किताबें रखी हुई थीं जितनी कैमरे में नजर आएं। बुक शेल्फ में ऊपर के दो शेल्व्स खाली थे।
-
बुक शेल्फ पर कुछ किताबें ऐसी थीं जिनको खोला भी नहीं गया था। सीलपैक किताबों पर भी उन्हें ट्रोल किया गया था।
-
संबित पात्रा ऑफिस में पेन स्टैंड के अंदर कंघी भी रखते हैं।
-
संबित पात्रा के ऑफिस में उनकी कुर्सी के बराबर में एयर प्यूरिफायर भी रखा रहता है।
-
संबित पात्रा के ऑफिस में रखी बुक शेल्फ पर पीएम मोदी की एक स्टैच्यू भी दिखी जिसपर लिखा हुआ है- द बेस्ट पीएम इन द वर्ल्ड। ये प्रतिमा इस तरह रखी हुई है ताकि कैमरे में नजर आ सके।( <a href=”https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/from-narendra-modi-to-yogi-adityanath-look-how-our-leaders-sign/1149462/”>नरेंद्र मोदी को दखलअंदाजी मंजूर नहीं, उनके दस्तखत में भी छिपा है यह संकेत, देखिए इन नेताओं के हस्ताक्षर</a> )
-
कुछ यूजर्स ने ये लिखते हुए भी मजे लिये कि इलेक्ट्रिक एक्सटेंशन के अंदर एक्सटेंशन कौन लगाता है भला।
-
ट्रोल करने वाले ये भी लिख रहे थे कि बीजेपी चाइनीज प्रॉडक्ट के बहिष्कार की बात करती है और उसके प्रवक्ता चाइनीज टीवी यूज करते हैं। लोगों ने उनके टेबल पर रखे रिमोट को लेकर उनपर निशाना साधा था।
-
लोगों ने ये भी लिखा था कि संबित पात्रा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी स्क्रीन पर अपना ही चेहरा देखते रहते हैं। ( <a href=”https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/lalu-prasad-yadav-son-tejashwi-to-smriti-irani-least-educated-politicians-of-india-who-have-been-leading-the-nation/1482553/”>कोई छठी पास तो कोई 10वीं फेल, बेहद मामूली शिक्षा के बाद भी इन 10 नेताओं को मिले बड़े पद</a> )
-
Photos: Sambit Patra Twitter
